पोलिंग स्टेशनों पर कहीं हंगामा तो कई जगह नोकझोंक से बना तनाव
पंजाब 21 दिसंबर। पंजाब में पांच नगर निगम और 44 कौंसिलों चुनाव के दौरान सुबह सर्द मौसम के दौरान ही सात बजे से वोटिंग शुरु हो गई थी। मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी पोलिंग स्टेशन से हंगामे की खबर आई तो कहीं विभिन्न पार्टियों और आजाद उम्मीदवारों व उनके समर्थकों में नोंकझोक हुई। जिसके चलते कई बार माहौल तनावपूर्ण बने।
पांच नगर निगमों जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और फगवाड़ा में मतदान प्रक्रिया चली। मतदान शाम 4 बजे बंद हो गया। वोटिंग खत्म होते ही काउंटिंग की तैयारियां शुरु कर दी गई।
मतदान के दौरान ज्यादातर जगह माहौल सामान्य रहा, हालांकि कई इलाकों में गड़बड़ी भी हुईं। जानकारी के मुताबिक अबोहर में बूथ के बाहर पुलिस ने कुछ शरारती तत्वों पर लाठीचार्ज किया। हुड़दंगी युवक बूथ के भीतर जबरन घुसने का प्रयास कर रहे थे। जिन्हें पुलिस ने रोकना चाहा, लेकिन वे नहीं माने। जिसके बाद बल प्रयोग किया गया। लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा में नगर काउंसिल चुनाव के दौरान अकाली और कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ गए। वहीं, पटियाला में भाजपा उम्मीदवार ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया।
इसी तरह, अमृतसर के वार्ड 85 में आम आदमी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों में विवाद हो गया। इसी बीच दुखद खबर सामने आई, अमृतसर में वोट डालने आई एक नवविवाहिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है। जबकि लुधियाना के साहनेवाल इलाके में लोगों ने हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि उनकी वोट काटी गई है। जबकि ऑनलाइन शो हो रही हैं। पटियाला के वार्ड नंबर 34 में भाजपा के उम्मीदवार सुशील नैयर ने खुद पेट्रोल पर डालने की कोशिश की है। नैयर का आरोप है कि कुछ लोग जाली वोट डलवा रहे है।
वोटिंग के दौरान अमृतसर के अजनाला से बड़ी खबर सामने आई। थार सवार युवकों पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की। पटियाला में कैप्टन-टीम ने बड़ा इलजाम लगाया। बीजेपी नेत्री जयइंदर कौर ने कहा कि बाहर से आए लोगों ने हमारे बूथ पर ईंटों और तलवारों से हमला किया। जिसमें बीएफएस जवान समेत दो लोग घायल हो गए। यहां काबिलेजिक्र है कि पटियाला के सात और मोगा के 8 वार्डों में हाईकोर्ट के आदेशों पर चुनाव नहीं हो रहे हैं, यहां नामांकन के दौरान धांधली हो गई थी।
————-