लुधियाना की गुरु राम दास अकैडमी में मंगलवार को गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित एक खास बुक लॉन्च इवेंट रखा गया। इस मौके पर पंजाबी लिटरेचर और सिख हिस्ट्री से जुड़े कई जाने-माने विद्वान मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता भूपिंदर पातर ने की। उनके साथ प्रो. जगरमोहन सिंह, अमरजीत ग्रेवाल और स्वर्णजीत सवी जैसे विद्वानों ने भी मंच की शोभा बढ़ाई। इवेंट की शुरुआत दीप जलाकर और शबद कीर्तन से हुई। इसके बाद गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत को याद करते हुए एक भावुक कविता पाठ किया गया।
चार महत्वपूर्ण किताबों का लॉन्च
- कार्यक्रम में चार अहम किताबें रिलीज़ की गईं—
- प्रगट भए गुरु तेग बहादुर (संपादक: प्रो. जगरमोहन सिंह)
- प्रतिनिध कविता (स्वर्णजीत सवी)
- 1675 — नाटक (अमरजीत ग्रेवाल)
सभी मेहमानों को स्मृति-चिह्न भेंट किए गए। लेखकों ने अपने विचार रखते हुए गुरु साहिब की शिक्षाओं की प्रासंगिकता बताई। मुख्य अतिथि भूपिंदर पातर का संबोधन सबके दिलों को छू गया।अकादमी की एमडी अशमीत कौर ओबराय ने सभी मेहमानों का शुक्रिया किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे, जिससे साहित्य और सिख विरासत को बढ़ावा मिलता रहे।
