watch-tv

3.5 करोड़ भारतीयों पर खतरा! डब्लयूएचओ की चौंकाने वाली रिपोर्ट, आप ऐसे पहचानें लक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

(लुधियाना/यूटर्न 13 अप्रैल): अगर आपके जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द रहता है और बार-बार बुखार आता है तो सावधान हो जाइए। आपको हेपेटाइटिस बी या हेपेटाइटिस सी हो सकता है। भारत में हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी के मरीजों की संखया तेजी से बढ़ रही है। डब्लयूएचओ की रिपोर्ट बताती है कि साल 2022 में भारत में हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी के मरीजों की संखया 3.5 करोड़ थी। इसमें हेपेटाइटिस बी के 2.98 करोड़ मामले और हेपेटाइटिस सी के 55 लाख मामले सामने आए हैं। हो सकता है कि इस समय इस बीमारी के मरीजों की संखया और ज्यादा हो। भारत में इस बीमारी के मरीजों की संखया चीन के बाद दूसरे नंबर पर है।
हर साल करीब 13 लाख की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक हेपेटाइटिस बी और सी से दुनियाभर में हर साल करीब 13 लाख लोगों की मौत होती है। यह बीमारी वैश्विक स्तर पर टीबी के बाद मौत का दूसरा प्रमुख संक्रामक कारण है। अगर बात रोजाना की मौत की करें तो दुनियाभर में रोजाना करीब 3500 लोग हेपेटाइटिस बी और सी से मर रहे हैं।
क्या है हेपेटाइटिस?
हेपेटाइटिस लीवर से जुड़ी बीमारी है जो वायरल इन्फेक्शन के कारण होती है। इसमें लीवर में सूजन आ जाती है। हेपेटाइटिस के 5 प्रकार के वायरस होते हैं जिन्हें हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, हेपेटाइटिस डी और हेपेटाइटिस ई के नाम से जानते हैं।
ऐसे पहचानें लक्षण
जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द रहना।
पीलिया होना या आंखें पीली होना।
यूरिन का रंग गहरा पीला होना।
लगातार बुखार आना और शरीर का वजन कम होना।
दिन भर थका हुआ महसूस करना।
भूख न लगना और पेट में दर्द रहना।
उल्टियां आना या उल्टी आने जैसा लगना।
ये हैं प्रमुख कारण
वायरल इन्फेक्शन होना।
खराब ब्लड चढ़ाना।
किसी दूसरे शखस पर इस्तेमाल की गई सिरिंज का इस्तेमाल करना।
इन्फेक्टेड खाना या पानी का सेवन करना।
किसी शखस की झूठी खाने-पीने की चीजें इस्तेमाल करना।
असुरक्षित यौन संबंध बनाना।
ज्यादा मात्रा में शराब पीना आदि।
ऐसे करें बचाव
जब भी इन्जेक्शन लगवाएं, हमेशा नई सिरिंज का इस्तेमाल करें।
किसी दूसरे शखस द्वारा इस्तेमाल किए गए ब्लेड या रेजर को इस्तेमाल न करें।
किसी बीमार शखस के साथ खाना न खाएं। उसका झूठा खाना भी न खाएं।

Leave a Comment