लालडू 20 Feb : लालडू-हंडेसरा लिंक मार्ग पर स्थित गांव मलकपुर से कुछ दूरी आगे पर नरूला भट्ठे के निकट सडक पर खड़े टिप्पर के पीछे मोटरसाइकिल टक्कर जाने से 21 वर्षिय युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। पुलिस ने मृतक की पहचान कुलदीप पुत्र राधेश्याम निवासी सरथैल, मुरादाबाद, यूपी और ज़ख्मियों की पहचान संदीप और अर्जुन के तौर पर बताई है। जो अभी जौला खुर्द नरुला भट्ठे पर रहते थे।
मामले की जांच कर रहे एएसआई गुरनाम सिंह ने बताया कि मृतक कुलदीप अपने दो अन्य साथियों संदीप और अर्जुन के साथ देर शाम मोटरसाइकिल पर लालडू से जौला खुर्द की ओर जा रहे थे जैसे ही वह मलकपुर से कुछ आगे धर्मकांटे के निकट सड़क पर टिप्पर खड़ा था। उसी समय सामने से अन्य किसी वाहन की रोशनी आंखो मे पडने से उन्हें टिप्पर दिखाई नही दिया। जिसके चलते उनका मोटरसाइकिल टिप्पर के पीछे जा टकराया। हादसे दौरान मोटरसाइकिल सवार तीनों युवको को गंभीर चोटें लगी जिसे डेराबस्सी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया जबकि संदीप और अर्जुन की हालत देखते हुए उन्हें सरकारी अस्पताल सेक्टर 32 अस्पताल में रेफर कर दिया है। पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।