लुधियाना/यूटर्न/16 अप्रैल
बाल विकास ट्रस्ट, लुधियाना द्वारा ट्रस्टी ज्योतिषाचार्य डा. रचना शर्मा की अगुवाई में जरूरतमंद महिलाओं के लिए मैडीकल हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैप में एडीशनल कमिश्नर इंकम टैक्स डा. मनिंदर कौर (आईआरएस) मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित रहीं। कैंप में प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिरीन गर्ग (बीवेल हॉस्पिटल, बीआरएस नगर), डॉ. रजनी बंसल (बालाजी हॉस्पिटल, जमालपुर) व डॉ. मनमीत कौर ने कैंप में पहुंची महिलाओं का चैकअप किया।इस कैंप को नागपाल एक्सपोर्ट्स द्वारा स्पांसर किया गया था। इस कैंप में पहुंचकर लगभग 200 महिलाओं ने लाभ लिया और चैकअप साथ ही दवाई भी ली। इस महिलाओं के निःशुल्क ब्लड टैस्ट किए गए और उन्हें मुफ्त सैनीटरी पैड भी वितरित किए गए व उन्हें मासिक धर्म में स्वच्छता रखने के बारे में शिक्षित किया गया। चैकअप के लिए आई महिलाओं को स्तन कैंसर से बचने के उपायों के साथ ही वयं स्तन परीक्षण करने के बारे में भी बताया गया। चैकअप के लिए आई महिलाओं ने पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की। उपस्थिति को संबोधित करते हुए आईआरएस डॉ. मनिंदर कौर ने बाल विकास ट्रस्ट की पूरी टीम का अभिवादन किया और कहा कि महिलाओं को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए ऐसे कैंपों का आयोजन आवश्यक है। जानकारी के अभाव की वजह से महिलाएं लगातार गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रही है। इसके मद्देनजर महिलाओं के लिए लगातार जागरूकता मुहिम चलाई जानी चाहिए।
बाल विकास ट्रस्ट के हैल्थ चैकअप कैंप का 200 महिलाओं ने लिया लाभ
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं