watch-tv

जगरांव : एटीएम से 17 लाख लूटने के मामले में लुटेरों को पनाह देने वाली 2 महिलाएं गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पिछले हफ्ते गांव लम्मे में एटीएम काटकर 17 लाख लूट फरार हुए बदमाशों की तलाश में लगी है पुलिस

जगरांव 24 सितंबर। यहां रायकोट रोड स्थित थाना हठूर एरिया के गांव लम्मे में पीएनबी बैंक के एटीएम काटकर 17 लाख कैश लूटने वाले बदमाश अभी हत्थे नहीं चढ़े। हालांकि उन लुटेरों ने वारदात के बाद दो महिलाओं के पास जाकर पनाह ली थी। जिनको पुलिस ने काबू कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी महिलाओं ने लुटेरों के रहने से लेकर खाने-पीने का इंतजाम भी किया था। इस सबंध में सुराग मिलते ही पुलिस ने दोनों महिलाओं को भी इस मामले में नामजद कर गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। कोर्ट ने पुलिस को पूछताछ के लिए एक दिन का रिमांड दिया है।

आरोपी महिलाएं हरप्रीत कौर उर्फ हनी निवासी गंगानगर और वीरपाल कौर उर्फ ज्योति निवासी मोगा हैं। सूत्रों के मुताबिक हरप्रीत कौर और वीरपाल कौर दोनों सहेलियां हैं। दोनों मिलकर एक स्पा सेंटर चलाती हैं। इसके अलावा हरप्रीत कौर वारदात में शामिल एक लुटेरे की रिश्ते में बहन भी लगती है। जबकि वीरपाल कौर भी एक लुटेरे की रिश्तेदार बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार एटीएम लूटने के बाद लुटेरे रुपए लेकर सीधे इन महिलाओं के पास गए थे।

दूसरी तरफ, एटीएम लूट मामले में फरार आरोपियों की पहचान हो गई। जिन्हें पकड़ने के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में राजविंदर सिंह निवासी बल्लुआणा, मनप्रीत सिंह निवासी मोगा, संदीप सिंह व हरविंदर सिंह निवासी सराभा हैं। फरार चारों बदमाशों का ठिकाना दोनों आरोपी महिलाओं से पता करने को पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।

ऐसे की थी वारदात :

एटीएम लूटने के दौरान नकाबपोश लुटेरों ने आसपास व एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे मार दी थी। ताकि उनकी पहचान ना हो सके। वारदात से पहले लुटेरों ने दो दिन एटीएम को लेकर रेकी की थी। जिसके बाद पुलिस ने सोमवार से लेकर वारदात वाले दिन के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए थे। इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध बुलेट मोटरसाइकिल का नंबर मिल गया। जिसको आधार बना कर पुलिस बुलेट मोटरसाइकिल वाले की तलाश में जुट गई। पुलिस ने 150 के करीब कैमरों को चैक करते हुए सुराग जुटाए तो पता लगा कि लुटेरे वारदात के बाद इन महिलाओं के पास आकर रुके थे।

———

Leave a Comment