(पंजाब/यूटर्न 19 अप्रैल): पंजाब के रूपनगर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। रूपनगर के प्रीत कॉलोनी में दो मंजिला मकान गिरने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। एक 40 साल पुराने मकान को ऊंचा उठाने का काम किया जा रहा था। इस दौरान लैंटर ढह गया जिससे पांच मजदूर उसके नीचे दब गए। जिसमें से 3 की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जिला अधिकारी और अग्निशमन विभाग के अधिकारी बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे। बाद में राहत कार्य के लिए आईटीबीपी पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी बुलाया गया।
3 मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत
रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने जानकारी देते हुए बताया कि मलबे से बाहर निकाले जाने तक दो मजदूरों की मौत हो चुकी थी जबकि एक मजदूर की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि जब इमारत गिरी तो एक जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी दी। मकान ढहने की सूचना पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, पंजाब पुलिस और अग्निशमन दल की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। जैक की मदद लैंटर को ऊपर उठा रहे थे मजदूर
घर के मालिक राजिंदर कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 1984 में इस मकान का निर्माण करवाया था। जैक की मदद से मजदूर लैंटर को ऊपर उठाने का काम कर रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। हादसे के दौरान कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि हरियाणा के एक ठेकेदार ने इन मजदूरों को काम पर लगाया था। हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं हादसे को लेकर डीसी प्रीती यादव ने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी, देखा जाएगा कि कहां पर लापरवाही हुई है।
2 मंजिला इमारत गिरी,तीन मजदूरों की मौत,दो की हालत गंभीर
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं