तैयारियों में जुटे धार्मिक व सामाजिक संगठन
लुधियाना 02 December । सनातन धर्म की पताका को सदैव शीर्ष पर स्थापित रखने के संकल्प के साथ 14 दिसंबर को लुधियाना के शक्ति पीठ दुर्गा माता मंदिर से भगवान श्री तिरुपति बाला जी की अलौकिक रथयात्रा प्रारंभ होगी। लाखों भक्त इस दिव्य यात्रा के साक्षी बनेंगे। रथयात्रा के निमंत्रण का दौर जोर-शोर से जारी है और शहर के प्रमुख परिवारों, संस्थाओं और गणमान्यों तक निमंत्रण ट्रस्ट के पदाधिकारियों, सेवकों और भक्तों द्वारा भावपूर्ण ढंग से पहुंचाया जा चुका है।
इसी क्रम में श्री तिरुपति बाला जी के अनन्य सेवक टोनी महाजन (महाजन इंजीनियर्स), राधा रानी फूल बगला कमेटी के वरिंदर गुप्ता राजू, बसंत ग्रुप के भूपिंदर सिंह बसंत, समाजसेवी अनुज मनचंदा, वीणा मुगराये समेत अनेक गणमान्यों और विभिन्न मंदिर कमेटियों को रथयात्रा का निमंत्रण सौंपा गया।
निमंत्रण स्वीकार करते हुए टोनी महाजन ने कहा कि भगवान श्री तिरुपति बाला जी सदैव अपने भक्तों पर अविरल कृपा बरसाते हैं। महाजन परिवार ने ट्रस्ट सदस्यों का सम्मान करते हुए सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।



राधा रानी फूल बगला उत्सव कमेटी के वरिंदर गुप्ता राजू ने बताया कि कमेटी की ओर से मंच सजाया जाएगा और माँ भू देवी व माँ पद्मावती के साथ पधारने वाले भगवान श्री तिरुपति बाला जी का पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया जाएगा। भगवान को कई प्रकार के सात्विक भोग भी समर्पित किए जाएंगे।
बसंत ग्रुप के भूपिंदर सिंह बसंत ने कहा कि रथयात्रा जैसे उत्सव धार्मिक और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देते हैं। शहर में सौहार्द और आध्यात्मिकता का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
वहीं, रथयात्रा की तैयारियों को लेकर ट्रस्ट और विभिन्न संगठनों के साथ लगातार बैठकें की जा रही हैं। प्रतिनिधियों ने तन, मन और धन से सेवा कर रथयात्रा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प दोहराया।
ट्रस्ट पदाधिकारियों के अनुसार, रथयात्रा मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। कई स्थानों पर भगवान श्री तिरुपति बाला जी की विशेष आरती उतारी जाएगी। जय गोविंदा के जयघोषों से पूरा लुधियाना आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर होगा।
