बुधवार को हॉन्गकॉन्ग के ताई पो जिले में 35 मंजिला रिहायशी कॉम्प्लेक्स में आग लग गई। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और 9 लोग घायल हैं। आग इतनी तेज थी कि यह कम से कम तीन इमारतों तक फैल गई। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अभी भी कई लोग अंदर फंसे हो सकते हैं, लेकिन उनकी सही संख्या पता नहीं चल पाई है।
आग का कारण और फैलाव
फिलहाल आग लगने का पक्का कारण सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि इमारतों के बाहर लगी बांस की मचान (scaffolding) के कारण आग तेजी से फैल गई। मौके पर कई दमकल की गाड़ियां और बचाव दल लगे हुए हैं। आग लगने के 3 घंटे बाद भी इसे पूरी तरह काबू में नहीं लाया जा सका।
मरम्मत चल रहा था कॉम्प्लेक्स
वांग फुक कोर्ट हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में 1,984 फ्लैट हैं और करीब 4,000 लोग रहते हैं। इस समय यहां मरम्मत और नवीनीकरण का काम चल रहा था। हॉन्गकॉन्ग सरकार ने अस्थायी शेल्टर खोले हैं ताकि प्रभावित लोग सुरक्षित रह सकें।
बांस की मचान और सुरक्षा की चिंता
ऊंची इमारतों में बांस की मचान इस्तेमाल करना आम है क्योंकि यह हल्की और मजबूत होती है। लेकिन आग लगने पर यह तेजी से फैलती है। सरकार धीरे-धीरे बांस के मचान के इस्तेमाल को कम करने की कोशिश कर रही है।
हॉन्गकॉन्ग की सबसे बड़ी आग
ताई पो की ये आग हॉन्गकॉन्ग में नंबर-5 अलार्म वाली सबसे गंभीर आग में गिनी जाती है। इससे पहले 2008 में कॉर्नवाल कोर्ट में ऐसी ही भीषण आग लगी थी जिसमें कई लोग मारे गए थे।
