सुनील पांडेय
लुधियाना 3 दिसंबर। चंडीगढ़ रोड पर स्थित भारतीय विद्या मंदिर स्कूल के बाहर बुधवार को अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। स्कूल गेट बंद होने और बच्चों को अंदर न जाने देने से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दी। यह प्रदर्शन करीब 20 मिनट तक चला । टिब्बा रोड निवासी दीपक झा ने बताया कि उनके तीन बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं। बुधवार सुबह वह बच्चों को स्कूल छोड़ने गए थे, लेकिन ट्रैफिक के कारण 10-15 मिनट देर हो गई। स्कूल के सुरक्षा गार्ड ने गेट बंद कर दिए और बच्चों को अंदर जाने से मना कर दिया। अभिभावकों ने गार्ड पर बदसलूकी का आरोप भी लगाया। इस घटना से नाराज अभिभावकों ने चंडीगढ़ रोड पर यातायात ठप कर दिया। उन्होंने स्कूल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस संबंध में स्कूल की प्रिंसिपल उपासना मौदगिल से बात की। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों को समय का महत्व सिखाने के लिए ही समय पर गेट बंद किए जाते हैं। बच्चे देर से आए थे, इसलिए गेट बंद कर दिया गया था।
—
