26 नवंबर को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 85,300 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी में भी 200 से ज्यादा अंकों की तेजी है और यह 26,100 पर था। आज ऑटो, मेटल और आईटी शेयर में खास तेजी देखी गई।
एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज का शेयर NSE और BSE पर 12.50% ऊपर 135 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 120 रुपये था और आईपीओ 19 से 21 नवंबर तक खुला था।स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के सीनियर एनालिस्ट प्रवीश गौर के अनुसार, वैश्विक बाजारों में मजबूती और वॉल स्ट्रीट का पॉजिटिव रुझान आज की तेजी का मुख्य कारण है। अमेरिका के हाल के आर्थिक आंकड़ों से उम्मीद बढ़ी है कि फेड आने वाले महीनों में ब्याज दर में कटौती कर सकता है। एआई कंपनी फ्रैक्टल एनालिटिक्स को 4,900 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए एसईबीआई से मंजूरी मिल गई है।
आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी कर्ज चुकाने, नए दफ्तर बनाने और रिसर्च व डेवलपमेंट में करेगी। एशियाई बाजार में कोरिया का कोस्पी 1.62% ऊपर, हांगकांग का हैंगसेंग 0.25% ऊपर और जापान का निक्केई 1.94% ऊपर कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका में डाउ जोन्स 1.43%, नैस्डेक 0.67% और S&P 0.91% बढ़कर बंद हुआ। 25 नवंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 917 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3,423 करोड़ के शेयर खरीदे। इस महीने तक घरेलू निवेशकों का समर्थन बाजार को मजबूत बनाए हुए है। कल यानी 25 नवंबर को सेंसेक्स 314 अंक और निफ्टी 75 अंक गिरकर बंद हुआ था।
