लुधियाना जिला कांग्रेस शहरी के दोबारा प्रधान बनने के बाद संजय तलवाड़ ने पहली बार हलका इंचार्जों, संगठन के पदाधिकारियों, पार्षदों, एक्स-पार्षदों और सभी वर्कर्स की मीटिंग बुलाई है। यह बैठक पार्टी ऑफिस, टिब्बा रोड पर होगी। संजय तलवाड़ ने सोशल मीडिया पर सभी नेताओं और वर्कर्स को जानकारी शेयर कर दी है।
मीटिंग में क्या होगा चर्चा का मुद्दा?
संजय तलवाड़ ने मीटिंग का पूरा एजेंडा पब्लिक नहीं किया है। सोशल मीडिया पर सिर्फ “संविधान दिवस मीटिंग” लिखा गया है। लेकिन अंदर की खबर यह है कि इस मीटिंग में लुधियाना शहरी संगठन को और स्ट्रॉन्ग बनाने पर बात होगी। साथ ही पार्टी में चल रही गुटबाजी खत्म करने का मुद्दा भी उठेगा, ताकि 2027 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस यूनाइट होकर मुकाबला कर सके।
12 बजे शुरू होगी मीटिंग
कांग्रेस शहरी की तरफ से जारी पोस्ट में बताया गया है कि मीटिंग दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। तलवाड़ का कहना है कि यह मीटिंग प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के निर्देश पर रखी गई है।
सबकी नजरें आशु गुट पर
इस मीटिंग में सभी हलका इंचार्जों को बुलाया गया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि हलका वेस्ट से इस मीटिंग में कौन आता है। हलका वेस्ट के इंचार्ज भारत भूषण आशु हैं और इन दिनों हलके में काफी एक्टिव भी हैं। इसी वजह से सबकी नजरें अब आशु गुट पर टिकी हैं कि वो इस मीटिंग में हिस्सा लेते हैं या नहीं।
