श्री सिद्धपीठ में 75वां हरिनाम संकीर्तन महोत्सव, भैया राहुल चौधरी के मधुर भजनों से वातावरण भक्तिमय
लुधियाना 26 नवंबर : सिद्धपीठ श्री दंडी स्वामी मंदिर में चल रहे 38 दिवसीय 75वें श्री हरिनाम संकीर्तन महोत्सव के उन्नीसवें दिन दिल्ली से पधारे भैया राहुल चौधरी ने अपने मधुर भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। “भईया तेरे पांव पड़ू…”, “राधे राधे गोविंद गोविंद राधे”, “तेरे नाम का सिमरन करके…” जैसे भजनों से पूरा सिद्धपीठ हरिनाम की रसधारा में डूब गया। संकीर्तन की शुरुआत तुषार डावर, माधव नागर, चंदन शर्मा और आर्यन प्रभाकर ने की।
राहुल चौधरी ने कहा कि हरिनाम गाते-गाते मन अमृत से भर जाता है और बिना गाए भी नाम कीर्तन चलता रहता है—यह भक्तियोग की अनुभूति है। उन्होंने कहा कि “पचहत्तर वर्षों का हरिनाम, पीढ़ियों के लिए आध्यात्मिक खजाना है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित राज कुमार शर्मा ने की, जिन्होंने राहुल चौधरी का सम्मान किया। आज श्री धाम वृंदावन से बाबा श्री हरिदासी जी महाराज और श्री निगम बोध जी महाराज हरिनाम व हरि चर्चा से भक्तों को जोड़ेंगे।
