लुधियाना 26 नवंबर : शहर में चर्चा है की एक बार फिर स्कूल में एडमिशन को लेकर नगर निगम और सराभा नगर के नामी स्कूल की मैनेजमेंट में ठन गई है हालात यह है की इस दौरान मसल पावर का इस्तेमाल जोरों पर है। चर्चा है की निगम के आला कमान द्वारा आगामी सैशन हेतु नामी स्कूल की मैनेजमेंट को शुरूआती क्लास के लिए कुछ एडमिशन करने की सिफारिश की गई थी जिसे स्कूल मैनेजमेंट ने कोरे करारे तरिके से सिरे से ख़ारिज कर दिया। स्कूल मैनेजमेंट की कोरी ना ने निगम के आला कमान के गुरुर एवं अहम को ठेस पहुंचा दी जिस से चिढ़ह कर देर शाम निगम दस्ते ने स्कूल के समक्ष गाड़ियों की कॉमन पार्किग पर रोक लगा उसे सील कर मसल पावर का एहसास करवा दिया। हलांकि स्कूल के लिए इसका जमीनी असर आगामी दिनों में और गहरा सकता है।
निगम दस्ते की इस हरकत से स्कूल मैनेजमेंट भी खुंदस में आ गई। हलांकि स्कूल मैनेजमेंट ने एडमिशन ना करने के पीछे आलाकमान द्वारा समय रहते जानकारी एवं सिफारिश ना करने का तर्क दिया। मैनेजमेंट अनुसार जब उन्हें एडमिशन के लिए कहा तब तक आगामी सैशन की सीटें फूल हो चुकी थी इसलिए वे छह कर भी विवश है और नियम नही तोड़ सकने की बात कह पलड़ा झाड़ दिया । लेकिन आलकमान ना सुनने को राजी नहीं और मसल पावर दिखा एडमिशन करवाने के लिए एलाने जंग कर दी। उधर चर्चा है की निगम की मेयर खुद भी एक प्रिंसिपल रही है उन्हें अपने तंत्र को समझाना चाहिए की सीटे फूल होने के बाद कुछ नहीं हो सकता। शहर वासियों में यह जंग चर्चा का विषय बानी हुई है
शहर में चर्चा : एडमिशन को लेकर निगम आलाकमान और स्कूल मैनेजमेंट में एलाने जंग , मसल पावर का हो रहा इस्तेमाल
Leave a Comment
