लुधियाना के राम नगर स्थित बाला जी कॉलोनी में बुधवार सुबह सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने देखा कि सड़क के बीच एक युवक का शव पड़ा है। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
प्रत्यक्षदर्शी का बयान
रमेश नाम के एक व्यक्ति ने बताया, “सुबह करीब छह बजे जब मैं यहां से गुजर रहा था, तो देखा कि एक युवक सड़क पर पड़ा है। पहले लगा शायद नशे में गिरा है, लेकिन पास जाकर देखा तो उसके सिर से खून बह रहा था। समझ नहीं आया कि यह एक्सीडेंट है या किसी ने मारा है।”
मृतक की पहचान
मृतक की पहचान संजय वर्मा (43 साल) के रूप में हुई, जो बाला जी कॉलोनी के रहने वाले थे। संजय शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे थे – एक बेटा और एक बेटी। वह फैक्ट्री में काम करते थे।
परिजनों को फोन से मिली जानकारी
संजय के पिता ने बताया कि सुबह करीब 6:30 बजे उन्हें फोन आया कि संजय की मौत हो गई है। पिता ने कहा, “हम दूसरी जगह रहते हैं, अचानक खबर आई कि तुम्हारे लड़के की डेथ हो गई है। कुछ समझ नहीं आ रहा कि हुआ क्या।”
पुलिस की जांच
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अभी यह साफ नहीं है कि यह एक्सीडेंट है या मर्डर। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की जांच में जुटी है।
