चंडीगढ़ 23 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के नेता और डिप्टी चीफ मिनिस्टर सम्राट चौधरी बिहार के नए होम मिनिस्टर होंगे, क्योंकि नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नई एनडीए सरकार के सभी 26 मंत्रियों के लिए पोर्टफोलियो का बंटवारा फाइनल कर दिया। खबर है कि हर मिनिस्टर को दिए गए डिपार्टमेंट की लिस्ट गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान को सौंप दी गई है। नीतीश कुमार के दूसरे डिप्टी विजय सिन्हा माइंस और जियोलॉजी मिनिस्ट्री संभालेंगे, जबकि फाइनेंस जैसा ज़रूरी पोर्टफोलियो जेडी(यू) के सीनियर लीडर बिजेंद्र प्रसाद यादव को दिया गया है। नई कैबिनेट में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली बीजेपी को होम, हेल्थ, रोड कंस्ट्रक्शन और एग्रीकल्चर समेत कई अहम मिनिस्ट्री मिली हैं। यह लिस्ट नीतीश कुमार के रिकॉर्ड दसवें टर्म के लिए शपथ लेने के एक दिन बाद आई है। बीजेपी, जेडी(यू), आरएलजेपी और एचएएम के एमएलए ने भी नई बिहार सरकार में मिनिस्टर के तौर पर शपथ ली। बीजेपी को 14 मंत्री पद मिले, जेडी(यू) को 9, एलजेपी (रामविलास) को 2, और एचएएम और आरएलएम को 1-1 मंत्री पद मिला।
नाम / पद विभाग
- नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री) सामान्य प्रशासन; मंत्रिमंडल सचिवालय; सतर्कता; निर्वाचन; वे सभी विभाग जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए
2 सम्राट चौधरी (उपमुख्यमंत्री) गृह
3 विजय कुमार सिन्हा (उपमुख्यमंत्री) ग्रामीण व शहरी विकास सुधार; खान एवं भूविज्ञान
4 विजय कुमार चौधरी जल संसाधन; संसदीय कार्य; सूचना एवं जनसंपर्क; भवन निर्माण
5 विजेन्द्र प्रसाद यादव ऊर्जा; योजना एवं विकास; मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन; वाणिज्य कर
6 श्रवण कुमार ग्रामीण विकास; परिवहन
7 मंगल पांडे स्वास्थ्य; विधि
8 डॉ. सीताराम यादव उद्योग
9 अशोक चौधरी ग्रामीण कार्य
10 डॉ. रेनू देवी खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण
11 नितिन नवीन पथ निर्माण; नगर विकास एवं आवास
12 मदन सहनी सामाजिक कल्याण
13 सूर्य कुमार यादव कृषि
14 अमरेन्द्र कुमार राय सिंचाई एवं जल संसाधन
15 सुशील कुमार शिक्षा; विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा
16 मोहम्मद जामा खान अल्पसंख्यक कल्याण
17 संजय सिंह ‘टाइगर’ श्रम संसाधन
18 अरुण शंकर प्रसाद परिवहन
19 सुनील मेहता कला, संस्कृति एवं युवा
20 नारायण प्रसाद पशु एवं मत्स्य संसाधन
21 कुमारी नीलम पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण
22 अजय कुमार रोशन अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति कल्याण
23 सुष्मिता श्रेया सिंह सूचना प्रौद्योगिकी; खेल
24 डॉ. प्रमोद कुमार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन
25 रंजीत कुमार लघु उद्योग
26 संजय कुमार सिंह लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण - 27 दीपक प्रकाश पंचायती राज
