सोमवार को शेयर मार्केट में टीमलीज सर्विसेज लिमिटेड के स्टॉक ने कमाल कर दिया। सरकार ने जब ये अनाउन्स किया कि अब भारत में दशकों बाद बड़े लेवल पर चार नए लेबर कोड लागू किए जाएंगे, तो कंपनी के शेयर में करीब 11% तक की तेजी देखने को मिली। ये अगस्त के बाद सबसे तेज़ इंट्रा-डे रैली मानी जा रही है।
सुबह करीब 11:22 बजे तक शेयर लगभग 10% ऊपर था और ₹1,824 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 में सिर्फ मामूली 0.11% की बढ़त थी। मतलब साफ है, टीमलीज ने आज पूरे मार्केट को पीछे छोड़ दिया।
टीमलीज जैसी HR और स्टाफिंग कंपनियों के लिए यह बदलाव काफी पॉज़िटिव माना जा रहा है। नए लेबर कोड लागू होने के बाद कॉन्ट्रैक्ट स्टाफिंग, पेरोल आउटसोर्सिंग और ऑर्गनाइज़्ड रोजगार की मांग बढ़ने की उम्मीद है।
भारी वॉल्यूम और बढ़िया Q2 रिज़ल्ट्स का असर
ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक, आज टीमलीज के शेयर में 176 गुना ज्यादा वॉल्यूम देखने को मिला। स्टॉक पिछले दो दिनों की गिरावट के बाद आज स्ट्रॉन्ग रिकवरी में आया है।
कंपनी के हाल ही में आए Q2 रिज़ल्ट्स ने भी शेयर को सपोर्ट दिया।
- PAT: ₹28 करोड़ (12% YoY और 11% QoQ बढ़त)
- रेवेन्यू: ₹3,032 करोड़
- EBITDA: ₹38 करोड़
तीन बड़ी वजहों से शेयर उड़ा
- नए लेबर कोड लागू होने की खबर
- बेहतर Q2 रिज़ल्ट्स
- भारी खरीदारी और मजबूत वॉल्यूम
