फगवाड़ा हाईवे के गोल चौक फ्लाईओवर पर बुधवार देर रात एक सड़क हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे किसान की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर ड्राइवर घायल हुआ। जानकारी के मुताबिक, कंवरवीर सिंह, निवासी गांव पंजोड़ा (जिला होशियारपुर), ट्रैक्टर-ट्राली में आलू भरकर फगवाड़ा से लुधियाना की तरफ जा रहा था। उसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने फ्लाईओवर पर उनकी ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रैक्टर और ट्राली अलग हो गए। कंवरवीर सिंह ट्रैक्टर से गिरकर घायल हो गया, जबकि उसके साथ बैठे किसान गुरमेल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वहां से भाग निकला। पुलिस मौके पर पहुंची, घायल कंवरवीर को सिविल अस्पताल पहुंचाया और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। उधर, मौके से मृतक का मोबाइल किसी राहगीर द्वारा उठा ले जाने की भी खबर है।
