चंडीगढ़, 22 नवंबर : पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री संजीव अरोड़ा ने पीएचडीसीसीआई पंजाब के चेयर करण गिल्होत्रा के साथ 19वें पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (पाईटैक्स-2025) का लोगो जारी किया। यह मेगा ट्रेड एक्सपो 4 से 8 दिसंबर तक अमृतसर में आयोजित होगा, जिसमें पंजाब सरकार होस्ट स्टेट के रूप में शामिल है।
पाईटैक्स उत्तर भारत के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड ट्रेड फेयर्स में से एक बन चुका है, जो उद्योग, इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप को एक मंच पर लाता है। कार्यक्रम के दौरान आईएएस के.के. यादव, आईएएस सुरभि मलिक, पंजाब इंफोटेक के एमडी जसप्रीत सिंह और भारती सूद भी मौजूद रहे।
मंत्री अरोड़ा ने कहा कि पाईटैक्स ने पंजाब के आर्थिक इकोसिस्टम और इंटरनेशनल ट्रेड को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। चेयर करण गिल्होत्रा के अनुसार, इस वर्ष 600 से अधिक प्रदर्शक, चार देशों के डेलिगेशन और छह राज्यों की भागीदारी होगी। करीब चार लाख विज़िटर्स के आने की उम्मीद है, जिससे बी2बी और बी2सी व्यापार को बड़ा प्लेटफॉर्म मिलेगा।

