पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में अब तक सीनेट चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। इसी वजह से “पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा” के स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी बंद करने का ऐलान किया था। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पहले ही छुट्टी घोषित कर दी और पहले से स्थगित परीक्षाओं को भी आगे टाल दिया।
यूनिवर्सिटी में सुरक्षा तैनात
देर शाम हुए प्रदर्शन के बाद यूनिवर्सिटी में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। फिलहाल यूनिवर्सिटी में तनाव भरी शांति बनी हुई है। दोपहर में मोर्चा की बैठक होगी और संघर्ष की अगली रणनीति का ऐलान किया जाएगा।
BJP कार्यालय घेरने की तैयारी
बैठक में BJP के स्टेट ऑफिस को घेरने और जिला स्तर पर भी कार्रवाई करने पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए शाम 5 बजे पत्रकारवार्ता का ऐलान किया गया है। स्टूडेंट्स इसी बैठक के बाद ऑफिस घेरने की तारीख का ऐलान कर सकते हैं।
परीक्षाओं को लेकर नाराज स्टूडेंट्स
कुछ विभागों की परीक्षाएं होने वाली थीं, लेकिन स्टूडेंट्स ने गेट बंद कर दिया। यूनिवर्सिटी ने इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया और छात्रों ने वीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन में शामिल हुए।
सीनेट चुनाव की मांग
केंद्र सरकार ने पहले PU की सीनेट और सिंडिकेट भंग की थी, लेकिन बाद में फैसला वापस लिया गया। अब स्टूडेंट्स मांग कर रहे हैं कि सीनेट चुनाव की तारीख तुरंत घोषित की जाए।
