पंजाब में ठंड लगातार बढ़ रही है और लोग अब ठंडी रातों को महसूस करने लगे हैं। सोमवार को पंजाब का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री तक पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में करीब 0.6 डिग्री की गिरावट देखने को मिली। लुधियाना, पटियाला और बठिंडा में तापमान सामान्य से नीचे रिकॉर्ड हुआ। वहीं ज्यादा से ज्यादा तापमान में भी 0.4 डिग्री की कमी दर्ज की गई। फरीदकोट में सबसे ज्यादा 28.9 डिग्री तापमान रहा। अमृतसर , लुधियाना और पटियाला में तापमान नार्मल से कम रहा। कई इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा भी देखने को मिला। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। रात के टेंपरेचर में गिरावट जारी रहेगी। दिन में तेज धूप होने की वजह से थोड़ी गर्मी महसूस होती है, लेकिन रात को पारा नीचे आने से ठंड परेशान करने लगी है।
अलग-अलग शहरों का तापमान
अमृतसर में दिन का तापमान 23.4 डिग्री रहा, लुधियाना में 23.8 डिग्री और पटियाला में 25.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पठानकोट , बठिंडा , फिरोज़पुर और होशियरपुर में भी तापमान सामान्य से कम रहा। रात के तापमान में फरीदकोट सबसे ठंडा रहा, जहां 4.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। अमृतसर में 8.3, लुधियाना में 7.6 और बठिंडा में 6.4 डिग्री तापमान रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2-3 दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने की उम्मीद नहीं है।
