आंखें हमारी लाइफ की सबसे कीमती चीज़ों में से एक हैं। अच्छी विज़न से ही बच्चे पढ़ाई, लोग काम और रोजमर्रा की एक्टिविटीज़ सही से कर पाते हैं। नोबल फाउंडेशन मां शारदा विद्यापीठ के नाम से कई स्कूल चलाकर हजारों जरूरतमंद बच्चों को एजुकेशन दे रहा है।
मुफ्त नेत्र जांच कैंप आयोजित
आज 26 नवंबर 2025 को नोबल फाउंडेशन ने दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के साथ मिलकर मुंडिया कलां ब्रांच में बड़ा फ्री नेत्र कैंप लगाया। इस कैंप का मकसद बच्चों और स्थानीय लोगों की आंखों और हेल्थ का ध्यान रखना था। कैंप में चीफ गेस्ट के तौर पर कई सोशल वर्कर्स और लीडर्स शामिल हुए।
487 लोगों की जांच, 70 को ऑपरेशन की सलाह
डॉ. प्रियंका अरोड़ा और DMC की टीम ने 487 से ज्यादा लोगों की आंखों की जांच की। ज़रूरत के हिसाब से दवाइयां और चश्मे दिए गए। विज़न प्रॉब्लम पाए जाने पर 70 मरीजों को फ्री ऑपरेशन की सलाह दी गई, जिनका ऑपरेशन DMC में बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा।
आयोजन से जुड़ा सराहनीय योगदान
संस्था के फाउंडर राजेंद्र शर्मा जी ने कहा कि एजुकेशन के साथ हेल्थ को भी प्राथमिकता देना ज़रूरी है। कई अध्यापिकाओं और वॉलंटियर्स ने कैंप को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। सभी मेहमानों और टीम का धन्यवाद किया गया।
