नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया पंजाब के महान सपूत : भारत आशु

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

संगला वाला शिवाला में भी माथा टेका कांग्रेसी उम्मीदवार ने

लुधियाना, 25 मई। सिख समुदाय के जरनैल नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया की 307वीं जयंती मॉडल ग्राम गुरुद्वारा नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया में श्रद्धा से मनाई गई। इस मौके पर लुधियाना वैस्ट विस उप चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका। उन्होंने कहा कि जरनैल आहलूवालिया जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिला। नई पीढ़ी को इस महान व्यक्तित्व के जीवन से अवगत कराने की जरूरत है। इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी ने भारत भूषण आशु को सम्मानित भी किया।

दूसरी ओर, आशू ने प्राचीन संगला वाला शिवाला में नतमस्तक होकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। शिवालय के महंत नारायण पुरी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर सिरोपा भेंट किया। इसके बाद ंआशू प्राचीन ठाकुरद्वारा नौहरियां में भी नतमस्तक हुए। महंत गौरव बावा ने उन्हें प्रसाद व चुनरी भेंट की। इससे पूर्व आशू ने स्थानीय संत नगर सहित विभिन्न स्थलों पर आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। उनके साथ पूर्व विधायक कुशलदीप सिंह, बिट्टू नवकार, पार्षद इंदरजीत इंदी भी उपस्थित रहे।

——-

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया