यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए होगी विशेष प्रसाद की व्यवस्था : राजेश जैन बॉबी
लुधियाना 24 नवंबर । भगवान श्री तिरुपति बाला जी की चौथी रथ यात्रा 14 दिसंबर, रविवार को दक्षिण भारत के तिरुमला की मर्यादा अनुसार श्री दुर्गा माता मंदिर, जगरांव पुल से भव्य रूप में निकाली जाएगी। रथ यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और भगवान श्री तिरुपति बाला जी के अनन्य भक्त अपनी-अपनी सेवाधिकार निभाते हुए उत्साहपूर्वक जुड़ चुके हैं।
श्री तिरुपति बाला सेवा ट्रस्ट की ओर से लुधियाना क्लब के केवल छाबड़ा और अन्य सदस्यों को विधिवत निमंत्रण दिया गया। निमंत्रण स्वीकार करते हुए केवल छाबड़ा ने कहा कि क्लब के सभी सदस्य परिवारों सहित भगवान की मंगल आरती करेंगे और क्लब की ओर से विशेष भोग भी अर्पित किया जाएगा। उन्होंने ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह लुधियाना वासियों के लिए सौभाग्य है कि उन्हें हर वर्ष भगवान के दर्शन का पावन अवसर मिलता है।
इसी क्रम में रथ यात्रा के निमंत्रण आज अल्पसंख्यक आयोग पंजाब सरकार के सदस्य राजेश जैन बॉबी, समाजसेवी रजत मल्हौत्रा, अमित सोनी, गौरव अरोड़ा सहित शहर के कई गणमान्यों को भी दिए गए। निमंत्रण स्वीकार करते हुए राजेश जैन बॉबी ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन आपसी सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी टीम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद की व्यवस्था करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे अपने परिवार सहित रथ यात्रा में सम्मिलित होकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

