पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा इन दिनों बड़ी कंट्रोवर्सी में फंस गई हैं। उनकी आने वाली फिल्म “पीट स्यापा ” की शूटिंग के दौरान सरहिंद, फतेहगढ़ साहिब की एक ऐतिहासिक मस्जिद में शूट करने पर मामला गरम हो गया है। इस शूट के बाद एक्ट्रेस के खिलाफ ऑफिशियल शिकायत दर्ज हो चुकी है।
ये मुद्दा अब रुकने का नाम नहीं ले रहा। पंजाब के शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने साफ कहा है कि सोनम बाजवा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए क्योंकि मस्जिद में शूटिंग करना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्जिद के अंदर शूटिंग के साथ-साथ खाना-पीना भी हुआ, जो वहां के नियमों के खिलाफ है।
इमाम के अनुसार, मस्जिद में शूटिंग पहले से ही बैन है, और बाहर बोर्ड भी लगा हुआ है। इसके बावजूद फिल्म टीम ने शूट किया, जो लोगों ने धर्म का अपमान माना है। इमाम का कहना है कि ये मस्जिद भगत साधना के नाम पर बनाई गई है, जिन्हें सिख और मुस्लिम दोनों कम्युनिटी बहुत इज्जत देती है। ऐसे पवित्र स्थान पर शूटिंग करना गलत है। उन्होंने सिर्फ सोनम नहीं, बल्कि डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और शूट की परमिशन देने वाले अधिकारी पर भी कार्रवाई की मांग की है।
