चंडीगढ़ के धनास स्थित पुलिस कॉम्प्लेक्स में सोमवार को आपसी कहासुनी ने गंभीर रूप ले लिया, जब दो कॉन्स्टेबलों के बीच शुरू हुई मामूली बहस मारपीट और फिर चाकूबाजी तक पहुँच गई। घटना के समय कॉम्प्लेक्स में मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव की हिम्मत नहीं दिखाई।जानकारी के मुताबिक कॉन्स्टेबल अमित और कॉन्स्टेबल सुभाष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ ही देर में यह विवाद हाथापाई में बदल गया। इसी दौरान अमित घर से चाकू उठाकर ले आया और सुभाष पर हमला कर दिया। वार से सुभाष घायल हो गया और उसके हाथ से खून बहने लगा। बहन ने दिखाई हिम्मत, आरोपी का कॉलर पकड़ चाकू छीन लिया: झगड़ा बढ़ता देख सुभाष की बहन और पुलिस स्टेशन-34 में तैनात महिला कॉन्स्टेबल नेहा मौके पर पहुंची। वर्दी में मौजूद नेहा ने पहले दोनों को अलग करने की कोशिश की। जैसे ही उसने अपने भाई को लहूलुहान देखा, उसने आरोपी अमित का कॉलर पकड़ लिया और उससे चाकू छीनकर झगड़ा शांत कराया। इसके बाद अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। घायल का सेक्टर-16 अस्पताल में इलाज: घटना के बाद घायल सुभाष को सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। धनास पुलिस कांप्लैक्स में दो पुलिस परिवारों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना 5 बढ़ गया कि वहां रहने वाली लेडी कांस्टेबल के एडवोकेट भाई निशांत पांडे पर सीनियर कांस्टेबल अमित ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल हुए निशांत के हाथ पर चाकू लगा। जिसके बाद लेडी कांस्टेबल ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल निशांत को सैक्टर-16 के जीएमएसएच में पहुंचाया, जहां उसके हाथ पर टांके लगे हैं। वहीं पुलिस ने मौके पर ही सीनियर कांस्टेबल अमित को हिरासत में लेकर देर शाम उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। धनास के पुलिस कांप्लैक्स स्थित टावर नंबर-20 के मकान नंबर-520 निवासी लेडी कांस्टेबल नेहा पांडे/2155 सीपी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनका भाई निशांत पांडे (23) वकील है और वह जिला अदालत में प्रेक्टिस करता है। सोमवार को वह अपने एक्टिवा से कोर्ट जाने लगा, तो घर के बाहर ही वहां रहने वाले सीनियर कांस्टेबल अमित ने उनके भाई से बेवजह गाली गलौच की और फिर जबरन एक्टिवा पर बैठ गया और उसके भाई को कहने लगा कि उसे आगे तक छोड़े। जब निशांत ने इंकार किया, तो पहले तो वहबहसबाजी करने लगा और बाद में उसने निशांत के हाथ पर चाकू से वार कर दिया। शोर-शराबा सुनने के बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए, जिसके बाद नेहा पांडे ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इस मामले में सारंगपुर पुलिस ने आरोपी पुलिस कर्मी अमित के खिलाफ लड़ाई-झगड़ा करना, जान से मारने की धमकियां देना के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी को आज कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस का कहना है कि अमित कुमार पुलिस लाइन में तैनात है और जब निशांत ने उसे आगे तक नहीं छोड़ा, तो उसने खुन्नस में आकर हमला कर दिया। पुलिस ने सिपाही अमित को शराब पीने का आदि भी बताया है।
डीएसपी बोले- मामले की जांच जारीः डीएसपी सेंट्रल दलबीर सिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल अमित सेक्टर-26 पुलिस लाइन में तैनात है, जबकि घायल सुभाष जिला कोर्ट में ड्यूटी करता है। महिला कॉन्स्टेबल नेहा थाना 34 में तैनात है। थाना सारंगपुर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों कॉन्स्टेबलों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। घटना ने पुलिस कॉम्प्लेक्स की सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब मौके पर मौजूद किसी भी पुलिसकर्मी ने हस्तक्षेप नहीं किया।
