क़ुरैशिया अस्पताल के पास बीती देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका 15 वर्षीय भांजा घायल हो गया। हादसा रात करीब 10.30 बजे उस समय हुआ जब दोनों मोटरसाइकिल नंबर HR-03-AE-4608 (स्प्लेंडर) पर भांखरपुर से पंचकूला की ओर जा रहे थे।
घायल कार्तिक ने परिजनों को फोन कर बताया कि क़ुरैशिया अस्पताल के सामने अचानक सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार, नंबर PB-01-C-7504, ने लापरवाही से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार्तिक ने बताया कि हादसे के तुरन्त बाद राहगीरों की मदद से उन्हें क़ुरैशिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते प्रदीप को सेक्टर-6 सिविल अस्पताल पंचकूला रेफर कर दिया गया।
परिजनों के मुताबिक, अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद कुछ देर में प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और जीजा नरेश भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को पूरा बयान दर्ज करवाया, जिसमें कार चालक पर तेज रफ्तारी और लापरवाही का आरोप लगाया गया।
डॉक्टरी रुक्का मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज कर लिए। जाँच अधिकारी ने बताया कि मामला धारा 281, 106(1), 324(4) बीएनएस 2023 के तहत अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
