डीएमसी एंड एच के बाल रोग विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्रीमैच्योरिटी दिवस 2025 को बाल रोग ओपीडी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. पुनीत ए. पूनी के नेतृत्व में तथा प्रो. डॉ. कमल अरोड़ा के समन्वय से किया गया। इसका उद्देश्य समय से पूर्व जन्मे शिशुओं की देखभाल, शीघ्र हस्तक्षेप, कंगारू मदर केयर तथा उन्नत चिकित्सा सुविधाओं के महत्व के प्रति आम जनता को जागरूक करना था।
इस अवसर पर डीएमसी एंड एच मैनेजिंग सोसाइटी के सचिव श्री बिपिन गुप्ता, डीएमसी एंड एच मैनेजिंग सोसाइटी के कोषाध्यक्ष श्री मुकेश वर्मा, डीन अकादमिक, डॉ. संदीप कौशल, मेडिकल सुपरिंटेंडेंटडॉ. संदीप शर्मा, अतिरिक्त मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. आशिमा तनेजा, तथा नेशनल नियोनेटोलॉजी फोरम (एनएनएफ), पंजाब के अध्यक्ष डॉ. नवीन बजाज सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहे। डॉ. कमल अरोड़ा ने सभी विशिष्ट अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और कार्यक्रम के उद्देश्य
