वर्तमानगच्छाधिपति जैन आचार्य श्रीमद नित्यानंद सूरी जी महाराज के आशीर्वाद और श्रीमती नीलम राजेंद्र जैन (CHE) के मार्गदर्शन में हंबरा रोड स्थित गुरु जनक जीवाश्रय गौशाला में आज साध्वी श्री प्रीति रत्ना जी महाराज, साध्वी श्री प्रीति सुधा जी महाराज और साध्वी श्री प्रीति यशा जी महाराज ने सभी असहाय जानवरों को मंगली सुनाई और लोगों को धर्म लाभ दिया। साध्वियों ने सभी को प्रेरित किया कि जिन प्रोडक्ट्स में जीव हिंसा होती हो, उनका इस्तेमाल छोड़ दें और अबोल जीवों की सुरक्षा में अपना योगदान दें। चेयरपर्सन सुशील जैन (ट्यूडर) और महामंत्री दीपक जैन (कोठी वाले) ने कहा कि भगवान महावीर के संदेश ‘जियो और जीने दो’ को आगे बढ़ाते हुए जीवाश्रय लगातार इन बेसहारा जीवों की रक्षा करता रहेगा। प्रधान डॉ. सीमा संजीव जैन (हकीम) ने बताया कि जल्द ही निर्माणाधीन काम पूरा कर सड़क किनारे मिलने वाले बेसहारा और बुजुर्ग जीवों को यहां लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरु जनक के दिखाए रास्ते पर चलते हुए सोसायटी बीमार और वृद्ध जीवों की सेवा में हमेशा सक्रिय रहेगी। विशेष मौके पर चंदनबाला जैन, वंदना सुशील जैन (ट्यूडर), नीरज जैन (ऋषभ), अभिनव जैन, सुनील ग्रोवर, सुरेंद्र कटियाल, राजेश जैन, पूनम गर्ग, राकेश गर्ग, तान्या, मंगल सिंह, आराध्या, शैली टक्कर, डॉ. गगन, विकास जैन और संजीव गुप्ता मौजूद रहे।
