देश की फेमस पान मसाला कंपनी कमला पसंद और राजश्री के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया (40) ने दिल्ली के वसंत विहार में अपने घर में मंगलवार शाम खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार, दीप्ति का शव पंखे से लटका हुआ मिला।
पति ने देखा शव, अस्पताल ले गए
दीप्ति का शव सबसे पहले उनके पति हरप्रीत चौरसिया ने देखा। उन्होंने दीप्ति को तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को दीप्ति की डायरी मिली है, जिसमें उन्होंने अपने पति के साथ झगड़े का जिक्र किया है।
डायरी में लिखी बातें
दीप्ति ने डायरी में लिखा कि अगर रिश्ते में प्यार और भरोसा नहीं है तो फिर रिश्ते में रहने और जीने का क्या मतलब है। पुलिस के मुताबिक, दीप्ति और उनके पति अक्सर अलग-अलग घरों में रहते थे।
परिवार और शादी
दीप्ति की शादी 2010 में हरप्रीत से हुई थी। दोनों का एक 14 साल का बेटा है। बताया जा रहा है कि हरप्रीत की दूसरी शादी भी हुई है। दीप्ति के परिवार ने खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
कंपनी का सफर
कमला पसंद पान मसाला की शुरुआत यूपी के कानपुर में एक छोटी गुमटी से हुई थी। आज कंपनी अरबों रुपए का टर्नओवर करती है और पान मसाला, गुटखा, तंबाकू, इलायची और रियल एस्टेट जैसे बिजनेस में भी काम करती है।
विवाद और कानूनी मुद्दे
कंपनी पर GST घोटाला, नकली गुटखा, स्वास्थ्य खतरे और सरोगेट विज्ञापन विवाद जैसे कई केस दर्ज हैं।
