पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कार तेज रफ्तार में पेड़ से जा टकराई, जिसमें नई दुल्हन की मौके पर मौत हो गई। दूल्हा अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। दोनों की शादी रविवार को ही हुई थी और वे रिश्तेदारों से मिलकर घर वापस जा रहे थे।
हादसे की वजह अभी साफ नहीं
पुलिस का कहना है कि अभी तक हादसे की असली वजह सामने नहीं आई है। दूल्हे के बयान लेने की कोशिश जारी है। मौके का मुआयना भी किया गया है ताकि असली कारण का पता चल सके।
कार का आगे का हिस्सा चकनाचूर
हादसा इतना भयानक था कि कार आधी तक पेड़ के अंदर घुस गई। गाड़ी का फ्रंट हिस्सा पूरी तरह टूट चुका था। ड्राइवर के पास वाली सीट जहां दुल्हन बैठी थी, सबसे ज्यादा डैमेज हुई और इसी वजह से उसकी मौके पर ही जान चली गई।
रविवार को शादी, मंगलवार को हादसा
जानकारी के मुताबिक अमरदीप कौर (21) की शादी रविवार को गुरमुख सिंह (21) से हुई थी। दोनों रिश्तेदारों से मिलकर मंगलवार रात करीब 9 बजे घर लौट रहे थे। मानूपुर बलाड़ा रोड पर उनकी कार अचानक पेड़ से जोरदार टकरा गई। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत बाहर निकल आए।
दुल्हन की मौत, दूल्हा चंडीगढ़ रेफर
लोगों ने दोनों को कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक अमरदीप की मौत हो चुकी थी। दूल्हे को पहले लोकल अस्पताल ले जाया गया, फिर गंभीर हालत के चलते चंडीगढ़ सेक्टर-32 रेफर कर दिया गया।
पुलिस का शक: ओवरस्पीड थी कार
SHO हरकीरत सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में कार के ओवरस्पीड होने का शक है। गाड़ी की तकनीकी जांच कराई जा रही है और दूल्हे के बयान भी लिए जा रहे हैं। फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
