लुधियाना, 23 नवंबर : स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) स्कीम के अंतर्गत पंजाब के आठ जिलों से 450 विद्यार्थियों को महाराजा रणजीत सिंह पंजाब पुलिस अकादमी, फिल्लौर का एक दिवसीय भ्रमण करवाया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में अनुशासन, जिम्मेदार नागरिकता और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम की शुरुआत डीएसपी सीएडी प्रभजोत कौर द्वारा एसपीसी स्कीम की जानकारी से हुई, जिसके बाद अकादमी के सलाहकार रवचरण सिंह ने अकादमी के इतिहास व महत्व पर प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने एसपी साइबर क्राइम मनोज गोरसी और अन्य अधिकारियों के साथ संवाद सत्र में भाग लिया, जिसमें शिक्षकों ने कैडेटों की वर्दी और राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भागीदारी संबंधी सुझाव रखे।
एसपी गोरसी ने साइबर सुरक्षा पर विस्तृत जागरूकता सत्र लेते हुए सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार, सोशल मीडिया सावधानियों, वित्तीय धोखाधड़ी और ऑनलाइन गेमिंग जोखिमों पर सलाह दी।
भ्रमण के दौरान छात्रों ने अकादमी के ऐतिहासिक किले, राज्य फिंगरप्रिंट ब्यूरो और फोरेंसिक प्रक्रियाओं को भी नजदीक से देखा।

