इसके बाद दोबारा ब्लैक-आउट किया, खेतों में पड़े मिले रॉकेट, बाद में सेना के जवान साथ ले गए
अमृतसर, 8 मई। भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर-स्ट्राइक के बाद अहम घटनाक्रम सामने आया। यहां अमृतसर के तीन गांवों के खेतों में रॉकेट गिरे मिलने से दहशत फैल गई। वहीं, गांववालों ने बुधवार आधी रात के बाद छह धमाके भी सुने। जिसके बाद अमृतसर में ब्लैकआउट भी किया गया।
जानकारी के मुताबिक अमृतसर देहात के एसएसपी मनिंदर सिंह ने राकेट मिलने की पुष्टि करते कहा कि इसकी जानकारी तुरंत आर्मी को दी गई। इसके बाद आर्मी मौके पर पहुंची और इन रॉकेटों को साथ ले गई। ये रॉकेट गांव दुधाला, जेठूवाल और पंधेर गांव में खेतों में मिले हैं। एक्सपर्ट की मानें तो ऐसे रॉकेट भारत और पाकिस्तान, दोनों देश की सेना यूज करती हैं। ऐसे में आशंका है कि पाकिस्तान ने अटैक किया गया, लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने इन्हें आसमान में ही न्यूट्रीलाइज कर दिया। इसीलिए ये रॉकेट फटे नहीं।
गांववालों के मुताबिक बुधवार रात एक बजे के बाद 6 बार धमाकों की आवाज आई। लगता है कि धमाके की आवाज इन्हीं रॉकेटों की होगी। इसी दौरान अमृतसर में तुरंत ब्लैक-आउट भी किया गया। धमाकों की आवाज को लेकर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि ये सोनिक-साउंड हो सकती है। घबराने की जरूरत नहीं है। ग्राउंड पर सब चैक कराया, किसी भी तरह के हमले की पुष्टि नहीं है। सोनिक-साउंड तब सुनाई देती है, जब किसी हवाई जहाज या चीज की ध्वनि की गति लगभग 1225 किमी प्रति घंटा से तेज होती है। आमतौर पर यह फाइटर जेट्स के कारण होती है।
————