पंजाब 19 अप्रैल। जाट मूवी में कुछ सीन विवादित होने के चलते अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा पर जालंधर में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद फिल्म मेकर्स बैकफुट पर आ गए हैं। पहले मूवी से विवादित सीन हटाए गए। अब फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर सीन को लेकर माफी मांग ली है। फिल्म मेकर्स ने लिखा कि मूवी के सीन को लेकर विरोध हो रहा था, जिसे तुरंत हटा दिया गया। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था। जिस किसी की भी भावनाएं आहत हुईं, उसके लिए हम माफी मांगते हैं। वहीं जालंधर में पर्चा कराने वाले ईसाई समुदाय ने नेताओं का कहना है कि पहले वे फिल्म देखेंगे, इसके बाद फैसला करेंगे। जाट फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद विवादित सीन को लेकर ईसाई समाज ने प्रदर्शन किया था।
रणदीप हुड्डा चर्च के अंदर प्रभु ईसा मसीह की तरह खड़े थे
ईसाई समुदाय के नेता विकलाव गोल्डी ने 15 अप्रैल को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को शिकायत दी थी। उन्होंने कहा था- कुछ दिन पहले सिनेमाघरों में जाट फिल्म रिलीज हुई। फिल्म में रणदीप हुड्डा ने ईसा मसीह और हमारे धर्म में इस्तेमाल की जाने वाली पवित्र चीजों का अपमान किया। गोल्डी ने कहा कि रणदीप हुड्डा चर्च के अंदर प्रभु ईसा मसीह की तरह खड़े थे और हमारे शब्द ‘आमीन’ का अपमान कर रहे है। इसे ईसाई समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।