हरियाणा : पाकिस्तान ने सिरसा में एयरबेस पर मिसाइल से किया अटैक, मिसाल के टुकड़े बिखरे मिले

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब जाने वालीं बसें रोकीं, 6 ट्रेनें रद, सिरसा-हिसार में अलर्ट, बुलाए जाएंगे छुट्‌टी पर गए अफसर

हरियाणा, 10 मई। अघोषित-जंग के दौरान यहां पाकिस्तान ने शुक्रवार की रात सिरसा के एयरफोर्स स्टेशन पर मिसाइल दागी। हालांकि सेना के एयर डिफेंस ने इसे टारगेट तक पहुंचने से पहले ही नष्ट कर दिया।

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह 16 किमी के दायरे में मिसाइल के टुकड़े बिखरे मिले। जिनको गांववालों ने उठाकर पुलिस की गाड़ी में लाद दिया। शनिवार को कर्नल सोफिया कुरैशी ने दिल्ली में विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सिरसा एयरबेस पर अटैक की कोशिश हुई, लेकिन वो पूरी तरह से सेफ है। सिरसा में हमले के बाद उससे सटे हिसार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया।

बताते हैं कि हिसार में तीन अस्पतालों में बर्न-वार्ड बना दिए हैं। वहीं सिरसा अटैक के बाद हरियाणा सरकार अलर्ट-मोड पर है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में इमरजेंसी मीटिंग की। जिसमें राज्य सचिवालय में वॉर-इमरजेंसी ब्रांच बनाने पर चर्चा हुई। साथ ही फूड-स्टॉक की निगरानी की जाएगी। मीटिंग में सभी डीसी और एसपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। दूसरी ओर, पंजाब के बॉर्डर इलाकों के लिए हरियाणा की बस सेवाएं रद कर दी गईं। इसके अलावा पंजाब-राजस्थान जाने वाली 6 ट्रेनें भी रद की हैं।

हरियाणा में अलर्ट से जुड़े बड़े अपडेट्स :

–अंबाला, पंचकूला और पानीपत में डेली रात 8 से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट कर दिया गया है।

–गुरुग्राम में सभी रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन को बेसमेंट में शेल्टर बनाने को कहा गया है।

–डॉक्टरों, फायर ब्रिगेड, पुलिस और शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों की छुट्टियां रद की जा चुकी हैं।

–सरकारी और निजी अस्पतालों में 25 फीसदी बेड रिजर्व कर लिए गए हैं।

–48 घंटे के अंदर राज्य के सभी 7500 गांवों में सायरन लगाने को कहा गया है।

———–

 

Leave a Comment