हरियाणा : करप्शन को लेकर सैनी सरकार की दूसरे कार्यकाल में जीरो-टॉलरेंस नीति

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

यमुनानगर में घूस लेने का आरोपी होमगार्ड अरेस्ट, पुलिस चौकी का मुंशी फरार, गाड़ी छोड़ने के लिए मांगी थी रिश्वत

—–

सारे फड़े जांणगो ! मुख्यमंत्री नायब सैनी के तेवर देख एंटी करप्शन ब्यूरो भी पूरी तरह सतर्क

हरियाणा, 18 मई। सूबे में दूसरी बार बीजेपी सरकार को सत्ता-सुख दिलाने वाले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करप्शन के मुद्दे पर जीरो-टॉलरेंस नीति अपना रहे हैं। लिहाजा एंटी-करप्शन ब्यूरो व सभी सरकारी एजेंसियां सतर्क है। एक शिकायत पर यमुनानगर में घूस लेने के आरोपी होमगार्ड जवान को ब्यूरो ने पकड़ा लिया।

जानकारी के मुताबिक माइनिंग केस में गाड़ी को छोड़ने की एवज में मुंशी के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने होमगार्ड को गिरफ्तार किया। हालांकि अरोपी मुंशी फरार हो गया। आरोपी होमगार्ड बमनौली निवासी सुमित व मुंशी की करनाल का लोकेश राणा है। इसके बाद गांव जाटोवाला आरिफ ने एसीबी पंचकूला को शिकायत दी थी।

आरिफ ने बताया कि माइनिंग विभाग ने रणजीतपुर में उसकी गाड़ी माइनिंग के आरोप में जब्त की थी। वह बिलासपुर कोर्ट गया था, वहां से गाड़ी छुड़ाने के आदेश मिलने पर वह चौकी में मुंशी लोकेश राणा से मिला तो उसने होमगार्ड सुमित के जरिए 15 हजार रिश्वत मांगी। उसने तीन हजार देने की बात कही, फिर 10 हजार रुपये में बात हुई। इसके बाद आरिफ चौकी में गया तो वहां मुंशी मौजूद नहीं था। उसने आरोपी होमगार्ड को पैसे देकर एसीबी टीम को इशारा किया तो उसने मौके पर पहुंच होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया।

———

Leave a Comment