सीएम मान और केजरीवाल पहुंचे पटियाला, नाभा में अग्रसेन स्मारक का किया उद्घाटन, काली माता मंदिर टेका माथा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पटियाला 25 मई। पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को पटियाला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पहले नाभा में महाराजा अग्रसेन स्मारक का उद्घाटन किया। इसके बाद श्री काली माता मंदिर में माथा टेका। अंत में, वह मीडिया से भी रूबरू हुए। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी अपने आधार को मजबूत करने में जुटी हुई है। एक तरफ जहां दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया राज्य में सक्रिय हैं। उन्होंने सभी जिलों का दौरा कर पार्टी के कार्यकर्ताओं से मीटिंग कर फीडबैक लिया है। वहीं, पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी सक्रिय हैं। नशा मुक्ति यात्रा का शुभारंभ उन्होंने ही पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ किया था। इसके बाद लुधियाना और अमृतसर में उनके कार्यक्रम हो चुके हैं।

करप्शन व नशे को लेकर गंभीर

सरकार अब करप्शन और नशे के खिलाफ एक्शन मोड में है। फरवरी के बाद करप्शन और नशे को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। दो दिन पहले जालंधर से अपनी ही पार्टी के विधायक को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जबकि मुक्तसर साहिब के डीसी राजेश त्रिपाठी को सस्पेंड किया गया था। वहीं, विजिलेंस चीफ को इसलिए पद से हटाया गया कि वह भ्रष्टाचार के मामलों पर कार्रवाई नहीं कर रहे थे। नशों के खिलाफ लगातार मुहिम चल रही है। सरकार जल्दी ही अपना एंटी ड्रोन सिस्टम खरीदने जा रही है।

Leave a Comment