सनसनीखेज खुलासा : चंडीगढ़ में मिले आईईडी से थाने पर होना था हमला, पंजाब पुलिस को भी अलर्ट भेजा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आतंकी हैप्पी पासिया ने रची साजिश थी, क्राइम ब्रांच ने पहले उसके दो गुर्गे और अब तीसरा अरेस्ट किया

चंडीगढ़, 12 मई। यहां गत दिनों बरामद आतंकी हैप्पी पासिया के दो गुर्गों से बरामद आईईडी से थाने पर हमले की साजिश रची जा रही थी। यह साजिश आतंकी पासिया, मन्नू अगवाह और बिल्ला-420 रच रहे थे। यह सनसनीखेज खुलासा पुलिस जांच में हुआ है। इसके बाद पंजाब और चंडीगढ़ के थानों को अपने स्तर पर अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि 8 मई को क्राइम द्वारा गिरफ्तार पासिया गैंग के गुर्गे जॉबनजीत सिंह उर्फ बिल्ला और सुमनदीप उर्फ सिम्मा की गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के बाद इनके तीसरे साथी आरोपी हरविंदर सिंह उर्फ हैरी को एक पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों से पता चला कि उनसे बरामद आईईडी का इस्तेमाल थाने पर हमले में होना था।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पैसों के लिए काम करते थे। इन्हें मैसेज आता था कि आईईडी, पिस्टल या अन्य सामान कहां से उठाना है। अब इन्हें कहा गया था कि एक पुलिस स्टेशन को उड़ाना है। हालांकि अभी यह खुलासा नहीं हो पाया है कि चंडीगढ़ या पंजाब के कौन से थाने को उड़ाने की साजिश थी। हमले से पहले ही पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। जिसके चलते सभी पुलिस स्टेशनों को अपने स्तर पर अलर्ट रहने को कहा है।

यहां बता दें कि चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर 8 मई को गांव मलोया की ओर से आ रहे दो संदिग्धों को सैक्टर-39 से पकड़ था। दोनों आरोपी जॉबनजीत सिंह उर्फ बिल्ला निवासी हरदोह पुतली-अमृतसर और सुमनदीप उर्फ सिम्मा निवासी गांव चाहला कलां-गुरदासपुर हैं। जॉबनजीत सिंह तो कई आतंकी वारदातों में वांछित है। सुमनदीप पर एनडीपीएस, फायरिंग व चोरी के केस दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से 2 पिस्तौल, 9 जिंदा कारतूस, एक आईईडी, 2 सर्किट, 2 बैटरी यूनिट और एक रिमोट कंट्रोल बरामद किया था।

——-

 

Leave a Comment