लुधियाना में ‘यूटर्न टाइम’ और ‘जनहितैषी’ की ओर से ‘हाइ-फ्लायर अवॉर्डस-2025’ होगा 2 जून को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सीबीएसई, आईसीएसई और पीएसईबी की 10वीं-12वीं की परीक्षा में बैस्ट-स्टूडेंट्स होंगे सम्मानित, तैयारियां जारी

लुधियाना, 24 मई। जन-सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता के पैरोकार दैनिक समाचारपत्र ‘यूटर्न टाइम’ और न्यूज-चैनल ‘जनहितैषी’ की ओर से महानगर में विशेष कार्यक्रम 2 जून को कराया जाएगा। इस ‘हाइफ्लायर अवॉर्ड्स 2025’ समागम के दौरान सीबीएसई, आईसीएसई और पीएसईबी की 10वीं-12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स सम्मानित किए जाएंगे। इसका मकसद प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए प्रोत्साहित करना है।

यह समारोह इसी सोमवार लुधियाना के भारत नगर चौक के पास स्थित गुरु नानक भवन में दोपहर बाद 3 बजे से होगा। आयोजकों के अनुसार सम्मानित होने वाले स्टूडेंट्स के चयन उनके परसेंटाइल के आधार पर होंगे। इनमें 10वीं और 12वीं कक्षा के तीन-तीन टॉपर को शामिल किया जाएगा। साथ ही स्कूल के दो टीचर्स को समारोह में निमंत्रण रहेगा। विद्यार्थियों को अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में आना होगा।

इस समारोह के लिए प्रवक्ता गीता सभरवाल से फोन नंबर-99153-61166 और इकनूर से 78883-45358 पर स्कूल प्रबंधक संपर्क कर सकते हैं। स्कूल प्रबंधक इस समारोह में शामिल होने के लिए ई-मेल hetaishinews@gmail.com पर आवेदन के अलावा लुधियाना के पक्खोवाल रोड के पास फिरोज गांधी मार्केट स्थित के-10 टॉवर के फर्स्ट फ्लोर पर एससीओ 22-23 स्थित यूटर्न टाइम और जनहितैषी के आफिस में संपर्क कर सकते हैं।

स्कूल प्रबंधकों से संपर्क अभियान जारी :

इस समारोह के लिए नियुक्त प्रवक्ता व एजुकेश्निस्ट गीता सभरवाल ने बताया कि इस समारोह का मकसद होनहार स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन करने के साथ उनका उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए मनोबल बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि इस समारोह में शामिल होने के लिए संपर्क अभियान जारी है। स्कूलों के प्रबंधकों-प्रिंसिपल से आग्रह है कि समय रहते इस समारोह में शामिल होने के लिए आवेदन कर होनहार विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के इस अभियान में अपना योगदान करें।

———

Leave a Comment