लुधियाना : मुख्यमंत्री भगवंत मान का आप विधायक बग्गा के इलाके में दौरा रद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सीएम के नहीं आने से ओवरब्रिज का उद्घाटन भी टला, डीएमसी में पाक-हमले में घायल से लोगों से मिलना था

लुधियाना, 13 मई। महानगर में सीएम भगवंत मान के आने का कार्यक्रम तीन दिन में लगातार तीसरी बार रद हो गया। मंगलवार को तीसरी बार तय कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई विकास कार्यों का उद्घाटन करना था। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां कर रली थीं।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मुख्यमंत्री मान ने लुधियाना नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में बुड्डा दरिया के पास बने ओवरब्रिज का उद्घाटन करना था। करीब 15 साल से इस पुल के शुरू होने का शहरी इंतजार कर रहे है। इलाका विधायक मदन लाल बग्गा ने कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं की थीं। ऐसे में इलाका निवासियों ने सीएम का प्रोग्राम रद होने पर खासा रोष जताया।

यहां गौरतलब है कि सीएम मान को पाकिस्तान के हमले में जख्मी फिरोजपुर के परिवार से भी मिलना था। जिसके जख्मी सदस्य यहां डीएमसी अस्पताल में दाखिल है। इसके अलावा उनके द्वारा अंबेडकर भवन में ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स पार्क का उद्घाटन भी प्रस्तावित था। नॉर्थ हल्के के इलाके में चांद सिनेमा के पास बाकायदा सीएम के कार्यक्रम स्थल पर टेंट लगाकर मंच भी तैयार कर दिया था। ओवरब्रिज के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री के नाम का पत्थर भी लगाया गया था। जब कार्यक्रम टलने की सूचना मिली तो इलाका विधायक के समर्थक व आप वर्कर रोष जताते हुए वापिस लौट गए।

————–

 

Leave a Comment