वकीलों ने लगाय धरना कोर्ट स्टाफ हमले का आरोप लगा, शिअद उम्मीदवार घुम्मन भी पहुंचे रोष जताने
लुधियाना/यूटर्न/12 मई। सोमवार को यहां जिला कोर्ट कांप्लेक्स में जबर्दस्त हंगामा हो गया। किसी बात को लेकर एक नामी एडवोकेट समेत दो वकीलों और कोर्ट के सम्मन स्टाफ के बीच मारपीट हो गई।
जानकारी के मुताबिक मारपीट की भनक लगते ही तमाम वकील कोर्ट परिसर में इकट्ठे हो गए। फिर उन्होंने कोर्ट के सम्मन स्टाफ पर कथित रुप से वकीलों पर हमले का इलजाम लगाया। उन्होंने आरोपी स्टाफ मेंबरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए रोष धरना लगा दिया। इस दौरान पंजाब के एडवोकेट जनरल रहे परउपकार सिंह घुम्मन भी रोष धरने में शामिल हुए।