watch-tv

रवनीत बिट्टू को मिला ईसाई समुदाय का समर्थन*

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भाजपा सभी को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है: रवनीत बिट्टू

लुधियाना, 28 मई  : भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू को जहां विभिन्न वर्गों और धर्मों का समर्थन मिल रहा है, वहीं अब ईसाई समुदाय भी रवनीत बिट्टू के समर्थन में आगे आ गिया है, जिसके चलते आज क्रिश्चियन वेलफेयर बोर्ड नियल खोखर द्वारा ताजपुर रोड में एक बैठक का आयोजन किया गया, जहां रवनीत बिट्टू के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, सैमुअल सिद्धू, सैमुअल चरण, परगट मसीह, माइकल मसीह आदि मौजूद थे। रवनीत बिट्टू ने बोलते हुए ईसाई समुदाय को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच हमेशा समाज को एक साथ लेकर चलने की रही है क्योंकि भारत एक गुलदस्ता है जिसमें विभिन्न प्रकार के फूल हैं और वे एक साथ रहते हैं, यही हमारे देश की सुंदरता और विशेषता है। रवनीत बिट्टू ने पिछले समय में पंजाब में ईसाई प्रचारकों और पादरियों की हत्या का जिक्र किया और कहा कि पंजाब की क़ानूनी स्थिति बेहद चिंताजनक है लेकिन बीजेपी सभी को सुरक्षित माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है, बीजेपी देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज पंजाब कर्ज में डूबा हुआ है, सरकारें कर्ज लेकर नहीं चलतीं, सरकारें चलाने के लिए ठोस नीति और शांतिपूर्ण माहौल दो जरूरतें हैं, जिससे राज्य में कारोबार बढ़े। रवनीत बिट्टू ने कहा कि आज केंद्र में तीसरी बार बनने जा रही सरकार का भागीदार बनना जरूरी है, अकाली दल, कांग्रेस या आप को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, यही जो गलती हम पिछले 15-20 वर्षों से कर रहे हैं वे अब ना करके केंद्र सरकार में पंजाब को भागीदार बनाकर पंजाब को आर्थिक तंगी से बाहर निकालें ताकि पंजाब अपने पैरों पर खड़ा हो सके।

Leave a Comment