अरेस्ट बदमाश अस्पताल में दाखिल, जालंधर सीआईए भी जीरकपुर पुलिस के साथ एनकाउंट में रही शामिल
मोहाली, 20 मई। यहां जीरकपुर में स्थानीय पुलिस व जालंधर की सीआईए टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। यह मुठभेड़ पीरमुछल्ला की मेट्रो टाउन सोसाइटी में हुई। पुलिस ने दोनों जख्मी बदमाशों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जानकारी के मुताबिक रविवार रात पुलिस एनकाउंट में जख्मी आरोपी आकाशदीप सिंह और गौरव कपिला हैं। दोनों जालंधर में 10 मई को दो लोगों की हत्या कर फरार होने के बाद पीरमुछल्ला की सोसाइटी में फ्लैट में रह रहे थे। गुप्त सूचना पर जालंधर सीआईए पुलिस ने ट्रैप लगाया और जीरकपुर की ढकोली पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद संयुक्त ऑपरेशन के दौरान दो आरोपियों को पकड़ने पहुंची। पुलिस को देख आरोपियों ने भागने की फिराक में गोली चलाई। जवाबी फायरिंग में दोनों गोली लगने से घायल हो गए। एक आरोपी की टांग पर और दूसरे की बाजू पर गोली लगी। इनके फ्लैट से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। मुठभेड़ के दौरान घनी आबादी वाली सोसाइटी में अफरा-तफरी मची रही।