लुधियाना 19 July : बाल विकास ट्रस्ट के सहयोग से खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, सिविल लाइन्स, लुधियाना के पूर्व छात्र संघ, एनसीसी, एनएसएस और इको क्लब द्वारा एक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम 18 जुलाई, 2024 को कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रकार के फलों और सजावटी पौधों के पौधे लगाकर वन महोत्सव को चिह्नित करने के लिए आयोजित किया गया था। वर्ष 2024 की थीम प्रत्येक जन पौधा एक है। कॉलेज की सभी इकाइयों के विद्यार्थियों ने अतिथियों के साथ अभियान चलाया। एल्युमिनी एसोसिएशन ऑफ के सी डब्ल्यू की उपाध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता रचना शर्मा के साथ-साथ बाल विकास ट्रस्ट के सदस्य सुनीता महिंद्रा, नीलम सरीन, गगन ऋषि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। निदेशक डॉ. मुक्ति गिल भी वृक्षारोपण अभियान में उपस्थित रहीं। खालसा कॉलेज के उद्यानों में फलों के पेड़ों के साथ-साथ हेट्टी टेकोमा, हिबिस्कस और लेगरस्ट्रोमियाज्ञ इत्यादि जैसे विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए ।प्रिंसिपल डॉ. कमलजीत ग्रेवाल ने इस पहल के लिए ट्रस्ट के सम्मानित सदस्यों एवं कालेज के विभिन्न संघों के विद्यार्थियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं में पर्यावरणीय स्थिरता और संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के लिए ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए। इससे उनमें यह ज्ञान भरने में भी मदद मिलती है कि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और हमारे पारिस्थितिक तंत्र को बहाल करना समय की मांग है।
बाल विकास ट्रस्ट की ओर से वन महोत्सव के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं