पंजाब 8 मई। पंजाब और हरियाणा के बीच पानी पर विवाद और तेज हो गया है। गुरुवार को नंगल डैम पर भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी भी पहुंचे। वहीं आरोप है कि डैम के एक अधिकारी ने जबरन पानी छोड़ने का प्रयास किया। इसकी सूचना पर सीएम भगवंत मान डैम पहुंच गए। उन्होंने कहा कि बिना किसी जानकारी से चेयरमैन डैम पहुंच गए। 200 क्यूसिक पानी पंजाब का रोककर हरियाणा को दिया। चेयरमैन को बताया गया कि आपके पास ऐसा अधिकार नहीं है। इसके बाद पंजाब को पानी की सप्लाई शुरू की है।
अभी तक ऑर्डर नहीं आए
सीएम मान ने आगे कहा कि हाईकोर्ट ने ऑर्डर किया कि दो तारीख को केंद्र सरकार के होम सेक्रेटरी के आदेश पर चलो। उसमें कहीं भी ऐसा नहीं है कि पानी दे। मीटिंग के बाद प्रेस नोट जारी किया गया कि हरियाणा की 4500 क्यूसिक अतिरिक्त पानी छोड़ने पर विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि यह ऑर्डर नहीं है, बल्कि प्रेस रिलीज है। जब इस बारे में आज चेयरमैन से पूछा गया तो उनके पास कोई जवाब नहीं था।
अधिकारी ने जबरन पानी छोड़ने का प्रयास किया
बता दें कि बीती रात भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) के एक अधिकारी ने नंगल डैम से जबरन पानी छोड़ने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। सुबह BBMB के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी भी भाखड़ा नंगल डैम पहुंचे, लेकिन उन्हें डैम में नहीं जाने दिया गया। इसके बाद वह सतलुज भवन में पहुंचे। यहां शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस अपने समर्थकों के साथ पहुंचे ।