पंजाब : बब्बर खालसा से जुड़े छह आतंकी बटाला पुलिस ने किए अरेस्ट, पुलिस से मुठभेड़ में एक गुर्गा जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आतंकी रिंदा मॉड्यूल के इन गुर्गों को मास्टर-माइंड बिल्ला और मनु विदेश से कर रहे थे ऑपरेट

गुरदासपुर, 20 मई। पंजाब के सीमावर्ती जिले गुरदासपुर के बटाला एरिया में पुलिस ने आतंकी-हमले के आरोपी छह लोग अरेस्ट किए। पुलिस ने इसके साथ ही खालिस्तान समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया।

पुलिस के मुताबिक यह मॉड्यूल विदेश में बैठे बीकेआई आतंकी मनिंदर बिल्ला और मनु अगवान ऑपरेट कर रहे थे। जिसको खूंखार आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा चला रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में जतिन कुमार उर्फ रोहन, बरिंदर सिंह उर्फ सज्जन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ रोहित, सोहित और सुनील कुमार शामिल हैं। इन्होंने गत दिनों बटाला में शराब के ठेके के बाहर ग्रेनेड हमले की कोशिश की थी, लेकिन वो फटा नहीं था। जांच में सामने आया कि आरोपियों को पुर्तगाल से मनिंदर बिल्ला और अब बीकेआई की कमान संभालने वाला मनु अगवान निर्देश दे रहे थे।

जतिन ने पुलिस पर कर दी फायरिंग:

आरोपी जतिन कुमार को पुलिस हथियारों की रिकवरी को साथ लेकर गई थी। जहां उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसको गोली लगी, उसे बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी आरोपियों पर थाना सिविल लाइन बटाला में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस को आरोपी जतिन कुमार से 30 बोर की एक पिस्तौल बरामद की।

———-

Leave a Comment