अमृतसर 25 मई। पंजाब में अगले 9 दिनों तक भीषण गर्मी के आसार हैं। सूर्य के कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही 25 मई से नौतपा शुरू हो रहा है। बीती शाम हुई बारिश के कारण बीते कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है। लेकिन रविवार हिमाचल के साथ सटे पंजाब के 8 जिलों को छोड़ सभी में भारी गर्मी पड़ने वाली है। यहां हीट-वेव का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार शाम राज्य के तापमान में 0.4 डिग्री की बढ़ौतरी हुई। लेकिन शाम होते ही बारिश व तेज हवाओं ने तापमान को गिरा दिया। हालांकि, तापमान सामान्य के करीब बना हुआ है। राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि अबोहर में दर्ज हुआ।
जानें क्यों होते हैं ये दिन साल के सबसे गर्म
क्योंकि, सूर्य की किरणें सीधी धरती पर पड़ती हैं और ज्यादा समय तक रहती है। नौतपा के दौरान तकरीबन 14 घंटे का दिन होता है। मानसून की राह देखते किसान और ज्योतिषियों का मानना है कि नौतपा खूब तपा तो उस साल बारिश जमकर होती है। इसलिए इन नौ दिनों को बहुत खास माना जाता है। इस बार नौतपा में सूर्य के साथ ही अन्य ग्रहों की स्थिति भी खास रहेगी। जिनके कारण मौसम में अचानक बदलाव भी देखने को मिलेगा।