सीजेएम अपर्णा भारद्वाज ने की लोगों से लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील
पंचकूला, 17 अप्रैल। दस मई को कालका में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। पंचकूला की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने लोगों से लोक अदालत में पहुंचकर कानूनी-लाभ उठाने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव सूर्य प्रताप सिंह व जिला सेशन जज वीपी सिरोही की देखरेख में यह दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। आम जनता की सुविधा के लिए जिला न्यायालय परिसर व डीसी कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे। जिनका संचालन पैरा लीगल वालंटियर्स करेंगे।
लोक अदालत की तैयारी और मामलों के निपटारे को प्री-लोक अदालतों के लिए 10 बेंचों का गठन किया गया है। जो 2 से 9 मई तक काम करेंगी। अधिकार क्षेत्र में काम करने वाली सभी बीमा कंपनियों को लोक अदालत की कार्यवाही में शामिल करने के लिए मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण मामलों के साथ ही अदालतों में लंबित और पूर्व-मुकदमेबाजी मामलों की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। इसी तरह, लीड बैंक मैनेजर, पंचकूला को जिले के भीतर सभी बैंक शाखाओं को बैंक वसूली मामलों की सूची तैयार करने और प्रस्तुत करने का निर्देश देने का निर्देश दिया है।
सीजेएम ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत नागरिकों को अपने विवादों को सौहार्दपूर्ण और निःशुल्क हल करने का अवसर प्रदान करती हैं। जिससे समय और मुकदमेबाजी के खर्चों की बचत होती है।
—————