चिंताजनक : हरियाणा में कई लोग पकड़े जा चुके कुछ ही दिनों के दौरान
हरियाणा, 19 मई। यहां नूंह इलाके से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में फिर एक और युवक तारीफ को गिरफ्तार किया गया। वह तावडू उपमंडल के कांगरका गांव का रहने वाला है। तारीफ से एक मोबाइल फोन मिला, जिसमें कई संदिग्ध वीडियो, फोटो और डेटा है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है। नूंह में तीन दिन पहले यानि 16 मई को अरमान नामक युवक जासूसी के आरोप में अरेस्ट किया गया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियां लगातार उन लोगों पर नजर रखे हुए हैं, जो पाकिस्तान की यात्रा कर चुके हैं या हाल-फिलहाल में वहां से लौटे हैं। ऐसे लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी मॉनिटर किया जा रहा है।
नूंह पुलिस के प्रवक्ता कृष्ण कुमार के मुताबिक इसी दौरान कांगरका गांव के तारीफ की गतिविधियां संदिग्ध मिलने पर उसे अरेस्ट कर लिया गया। उसके खिलाफ नूंह पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। तारीफ के साथ दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात आसिफ बलोच और जाफर के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया। ये दोनों पाकिस्तानी नागरिक हैं।
———-