दूध गर्म करने पर बना प्लास्टिक जैसा, स्वास्थ्य विभाग ने लिए सैंपल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना 22 मई। खन्ना में एक परिवार ने दूध गर्म किया तो वह प्लास्टिक जैसा बन गया। इस पर उन्होंने इसका वीडियो बनाया और सोशल साइट पर अपलोड कर दिया। वीडियो का पता चलने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम खन्ना के उस परिवार के घर पहुंची और सैंपल लिए। दूध के सैंपल को जांच के लिए लैबोरेटरी में भेज दिया गया है। हेल्थ टीम का कहना है कि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद इसे बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद इलाके के लोगों में अपने-अपने घर आने वाले दूध की जांच करवाने की होड़ लग गई। बड़ी संख्या में लोग दूध की जांच करवाने के लिए लैब में पहुंचने लगे।

गर्म करने पर प्लास्टिक जैसा बना दूध

स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं ने इस मुद्दे को प्रशासन तक पहुंचाया। घटना की जानकारी अर्श नामक व्यक्ति ने दी। उनका परिवार बाहर गया था और पड़ोस की महिला ने दूध उनकी फ्रिज में रख दिया था। जब दूध को गर्म किया गया, तो वह प्लास्टिक जैसा बन गया। स्वास्थ्य विभाग तुरंत एक्शन में आया। विभाग ने दूध विक्रेता से सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं।

मिलावट पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई

डॉक्टर जितेंद्र वर्क ने कहा कि शिकायत मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जांच में मिलावट पाए जाने पर विक्रेता पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना से खन्ना के लोगों में चिंता है। कई नागरिक अब अपने स्तर पर दूध की गुणवत्ता की जांच करवा रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से कहा कि मिलावट की जानकारी मिलने पर तुरंत सूचित करें।

Leave a Comment